न्यायालय से जमानत कैसे प्राप्त करें | जमानत प्राप्त करने के आधार | जमानत याचिका धारा 439 सी. आर. पी. सी. प्रारूप | Bail Application Under Section 439 CrPC Format.
SachinLLB : जब भी किसी व्यक्ति को अपराधी ठहराया जाता है, या उस पर गम्भीर अपराध करने का आरोप लगाया जाता है, तो ऐसे में उसे जमानत आवेदन ( Bail Application ) दायर करने का कानूनी अधिकार प्राप्त होता है, जिससे वह न्यायालय से जमानत पर रिहा होने की मांग प्रकट कर सकता है।
यदि न्यायालय ( Court ) द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन स्वीकार (bail application accepted) कर लिया जाता है, तो आपराधिक व्यक्ति को जमानत बांड और प्रतिभूतियां निष्पादित करना होती हैं या उसे जमानत आदेश में दी गयी समस्त शर्तों का अनुपालन करना होगा और यदि वह न्यायालय की शर्तों का पालन नही करता है तो उनकी विफलता के परिणामस्वरूप आरोपी ( Accused ) की जमानत समाप्त हो सकती है।
जमानत आवेदन - पत्र का प्रारूप ( Bail Application Format ) -
न्यायालय श्रीमान माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ............ म.प्र .
जमानत आवेदन क्र . ......... / 2021
नाम ........ पिता ......... उम्र 30 वर्ष ,
व्यवसाय ...........
निवासी -................... - आवेदक / प्रार्थी
विरूद्ध
म.प्र.शासन द्वारा पुलिस थाना ............ - अनावेदक / विपक्षी
प्रथम जमानत आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 439 सी.आर.पी.सी.
अपराध धारा - 353, 307 , 294 , 323 , 332 I.P.C.
अपराध क्रमाक ...... / 2021
माननीय महोदय ,
प्रार्थी / आवेदक ......... की ओर से प्रथम जमानत आवेदन पत्र निम्नवत प्रस्तुत -
1. यह कि प्रार्थी का कथित अपराध से कोई संबंध नहीं है और ना ही कथित अपराध में प्रार्थी का कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोल या एक्ट है । प्रार्थी बेगुनाह होकर निर्दोष है ।
2. यह कि विपक्षी द्वारा असत्य आधारों पर प्रार्थी को इस प्रकरण में आरोपी बनाया है जबकि कथित घटना से प्रार्थी का कोई सम्बंध नही हैं।
3. जो भी स्टोरी ( story ) जानकारी आप लिखना चाहते है वो लिखे ।
4. यह कि प्रार्थी कोे प्रकरण के अन्य सहआरोपीगण के धारा 27 साक्ष्य विधान के मेमो के आधार पर आरोपी बनाया है, जो कि विधि में भी कोई महत्व नहीं रखता है और ना ही कोई “ सम्पोषक साक्ष्य " रिकार्ड पर है ।
5. यह कि प्रार्थी से कोई भी बरामदगी नहीं हुई है तथा प्रार्थी का पूर्व में कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं है ।
6. यह कि प्रार्थी एक मजदूर पेशा व्यक्ति है तथा खेती , किसानी करता है तथा प्रार्थी की पत्नी व 01 लडका व एक 04 महीने की बालिका है तथा उनके भरण - पोषण व पढाई लिखाई कि समस्त जिम्मेदारी प्रार्थी पर ही है ।
7. यह कि प्रार्थी के परिवार में उसकी बुढी मां है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रही है तथा प्रार्थी के परिवार में कोई वयस्क व्यक्ति अभी मौजूद नहीं है और प्रार्थी भी जेल में निरूद्ध है ।
8. यह कि प्रार्थी कहीं फरार होने वाला नहीं है तथा श्रीमान के आदेशानुसार योग्य जमानत देने को तैयार एवं तत्पर है एवं जमानत आदेश में अधिरोपित समस्त शर्तों का पालन करने हेतु तैयार है ।
9. यह कि प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत धारा 437 जा.फो. का आवेदन पत्र दिनांक ............. को श्रीमान जे.एम.एफ.सी. न्यायालय .......... ( न्यायाधीश का नाम ) द्वारा निरस्त किया गया हैं उसके पश्चात यह प्रथम आवेदन पत्र अंतर्गत धारा 439 जा.फो. का प्रस्तुत है ।
10. यह कि उक्त अपराध में अनुसंधान पूर्ण हो चुका है तथा विपक्षी को प्रार्थी की कोई आवश्यकता नहीं है ।
अतः माननीय महोदय से आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन है कि प्रार्थी का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाकर प्रार्थी को जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें ।
दिनांक ......... प्रस्तुतकर्ता - प्रार्थी
स्थान ........... द्वारा - अधिवक्ता
एड . सचिन पालीवाल