जमानत आवेदन-पत्र धारा 437 CrPC -
SachinLLB : आज हम बात करेंगे कि जमानत आवेेेदन क्या होता हैं, न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता हैं, या न्यायालय में आरोपी की और से जमानत आवेदन पत्र धारा 437 सीआरपीसी (Bail Application under Section 437 CrPC) के अंतर्गत लगाया जाता हैं , तथा न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के लिए कुछ आधारों का होना भी आवश्यक होता हैं। तो आईये जानते है धारा 437 सीआरपीसी के अंतर्गत आवेदन कैसे लिखा जाता हैं।
आवेदन-पत्र धारा 437 दण्ड प्रक्रिया [ Bail Application Format ] संहिता का प्रारूप -
न्यायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी महोदय,प्रथम श्रेणी, जिला .......
अपराध क्रमांक........../2020
नाम.......... पिता ............ ,
उम्र - ........वर्ष,
व्यवसाय - ..........
निवासी- .................. - प्रार्थी / आरोपी
बनाम
मप्र. शासन द्वारा पुलिस थाना ....... - विपक्षी
आवेदन-पत्र अंतर्गत धारा 437 दंड प्रक्रिया संहिता
अपराध धारा - ............. आई.पी.सी
माननीय महोदय,
उक्त प्रकरण में प्रार्थी/आरोपी ................. की और से निवेदन हैं कि -
1. यह कि कथित अपराध से प्रार्थी/आरोपी का कोई सम्बंध नही है, प्रार्थी बेगुनाह होकर निर्दोष हैं।
2. यह कि विपक्षी द्वारा प्रार्थी/आरोपी को असत्य तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया हैं, जबकि प्रार्थी का उक्त घटना में कोई Role or Act नहीं है।
3. ( जो भी स्टोरी अगर आप लिखना चाहते हैं तो )
4. यह कि प्रार्थी शान्तिप्रिय व्यक्ति है तथा मेहनत करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
5. यह कि प्रार्थी की समस्त चल-अचल संपत्ति यही है , तथा प्रार्थी के कही भाग कर जाने की कोई सम्भावना नहीं है।
6. यह कि प्रकरण आजीवन कारावास या मृत्यु दंड से दंडनीय नही है, तथा प्रार्थी के बेवजह जेल में रहने से उसके मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ने की सम्भावना हैं।
7. यह कि प्रार्थी माननीय न्यायालय की समस्त शर्तों का पालन करने के लिए तैयार व तत्पर हैं।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी/आरोपी का जमानत आवेदन पत्र स्वीकार किया जाकर प्रार्थी/आरोपी को योग्य जमानत पर छोड़े जाने की कृपा करें।
दिनांक - प्रस्तुतकर्ता - प्रार्थी/आरोपी स्थान - द्वारा - अधिवक्ता
एड. सचिन पालीवाल
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।