वर्ष 1993 से 2019 तक भारत में कितने आतंकवादी हमले हुए ? How many terrorist attacks took place in India ?
SachinLLB : - आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताते है, जिसकी जानकारी आपको होना आवश्यक हैं कि भारत मे आतंकवादीयों द्वारा कितनी बार हमले किये गए एवं कितनी जान-माल की क्षति हुई, तथा भारत में पिछले दो दशकों में आतंकवादी हमले कहाँ - कहाँ हुए ।
आतंकवादियो (Terrorist) द्वारा की गई घटनाओं में से कुछ प्रमुख घटनाएं निम्नलिखित हैं -
1- सन 1993 में मुम्बई में बम विस्फोट हुए जिसमें लगभग 300 से अधिक लोग मारे गए ।
2- ब्रह्मपुत्र मेल भारतीय ट्रेन में बम विस्फोट (bomb blast in indian train) हुआ जिसमें 33 लोग मारे गए ।
3- तालिबान के सहयोग से हरकत - उल - मुजाहिद्दीन द्वारा एयर इंडिया के जहाज आईसी - 814 का अपहरण किया ।
4- भारतीय जनता पार्टी के समर्थक श्री लाल कृष्ण अडवानी को लक्ष्य बना कर 1998 में कोयम्बटूर में उनकी चुनाव रैली में बम विस्फोट किया गया जिसमें 58 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हुए ।
5- वर्ष 2000 में लाल किले पर आतंकवादी हमला हुआ ।
6- वर्ष 2001 में जम्मू - कश्मीर विधानसभा पर आतंकवादियों द्वारा हमला ।
7- दिसम्बर 2001 को लश्कर - ए - तैयबा और जैश - ए - मोहम्मद के आतंकियों द्वारा भारतीय संसद पर हमला किया गया ।
8- लश्कर - ए - तैय्यबा और जैश - ए - मोहम्मद के आतंकियों द्वारा गुजरात में स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हमला किया गया ।
9- सन 2003 में मुम्बई में आतंकियों द्वारा अलग - अलग हमलों में 68 लोग मारे गए ।
10- वर्ष 2005 में दिवाली से दो दिन पहले दिल्ली में हुए बम विस्फोटों में लगभग 70 लोग मारे गए ।
How many terrorist attacks took place in India -
11- सन 2006 में लश्कर - ए - तैयबा आतंकी संगठन द्वारा किए गए विस्फोटों में 209 से अधिक लोग मारे गए ।
12- वर्ष 2006 में मालेगांव में राइटविंग आतंकवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में 37 लोग मारे गए ।
13- वर्ष 2007 में इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा लखनऊ , फैजाबाद और बनारस में न्यायालय परिसरों में किए गए आक्रमण ।
14- सन 2007 में राइट विंग आतंकवादियों द्वारा समझौता एक्सप्रेस ट्रेन और अजमेर शरीफ में विस्फोट किया गया ।
15- सन 2007 में रामपुर में सीआरपीएफ के कैम्प पर हमला किया गया ।
16- सन 2008 में इंडियन मुजाहिद्दीन द्वारा जयपुर , बंगलोर , अहमदाबाद और दिल्ली में किए गए विस्फोट में लगभग 115 लोग मारे गए ।
17- लश्कर - ए - तैय्यबा के आतंकियों द्वारा मुम्बई में 26/11 का हमला किया गया जिसमें लगभग 171 लोग मारे गए ।
18- वर्ष 2010 में आईएम आतंकियों द्वारा पुणे में जर्मन बेकरी में किए गए बम विस्फोट में 17 लोग मारे गए ।
19- वर्ष 2011 में आईएम आतंकियों द्वारा मुम्बई में किए गए सिरियल बम विस्फोट में 26 लोग मारे गए ।
20- सन 2011 में आईएम द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High court) पर किए गए हमले में लगभग 12 लोग मारे गए ।
21- सन 2013 में आईएम आतंकियों द्वारा हैदराबाद में किए गए बम विस्फोटों में 16 लोग मारे गए ।
22- सन 2013 में आईएम द्वारा बोध गया में किए गए बम विस्फोट ।
23- वर्ष 2014 में पटना में चुनावी सभा में विस्फोट किया गया ।
24- मार्च 2015 में जम्मू में हमला किया गया जिसमें 6 लोग मारे गए ।
25- जुलाई 2015 में गुरदासपुर में हमला किया गया जिसमें 10 लोग मारे गए ।
26- जनवरी 2016 में पठानकोट में हमला किया गया जिसमें लगभग 7 लोग मारे गए ।
27- जून 2016 में कश्मीर के पम्पोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया जिसमें 8 सीआरपीएफ जवान मारे गए ।
28- उरी में सेना के शिविर पर 2016 में जैश - ए - मोहम्मद के द्वारा हमला किया ,हमले में 23 सैनिक मारे गए ।
29- वर्ष 2016 में नागरोटा बेस कैम्प पर हमला किया गया, हमले का संदेह जैश - ए - मोहम्मद पर किया ।
30- सन 2017 में अमरनाथ यात्रा पर हमला किया गया ।
31- सन 2018 में अमृतसर शहर में हमला किया ।
32- सन 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) के काफिले पर हमला किया गया , हमले में 42 CRPF के जवान मारे गए , हमले की जिम्मेदारी जैश - ए - मोहम्मद ने ली ।
इससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत की राजनैतिक राजधानी , वित्तीय राजधानी , सूचना प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक हबों , धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों आदि को निशाना बनाने पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है तथा भारत मे भीतरी आतंकवाद को पड़ोसी देशों द्वारा सहायता प्रदान की जाती रही है, इसलिए इन्हें विदेशी आतंकवाद माना जाता है ।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।