कोर्ट ( court ) में अभियुक्त की अनुपस्थिति में अभियुक्त की ओर से लगने वाला आवेदन पत्र।
हाजरी माफी आवेदन | Application Format -
SachinLLB : कोर्ट में जब किसी भी अभियुक्त की फौजदारी केस में पेशी रहती है , किन्तु किसी कारणवश अभियुक्त कोर्ट (court) में पेशी पर नही आ सकता है, तब उसके अभिभाषक द्वारा उसकी अनुपस्थिति का कारण बताते हुए न्यायालय के समक्ष कोर्ट फीस आवेदन पर चस्पा कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 317 का आवेदन प्रस्तुत करना पड़ता हैं, जिसे हाजरी माफी आवेदन भी कहते हैं।
• महिलाओं के क़ानूनी अधिकार क्या हैं ? What is the legal right of women.
• SECTION 302 आई.पी.सी. क्या हैं ? IPC 302 में सजा का प्रावधान ?
हाजरी माफी अर्जी |
न्यायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी महोदय, ...........(मप्र.)
प्र. क्र. ............./ 2021
म प्र. शासन द्वारा पुलिस
कोतवाली, -- अभियोगी
विरुद्ध
अली शेरू आदि -- आरोपी
प्रार्थना-पत्र अंतर्गत धारा 317 द. प्र. स.
माननीय महोदय,
उक्त प्रकरण में आरोपी अली शरू, कन्नू, अबरू, की और से निवेदन है कि -
1. यह कि आज दिनांक को आरोपीगण की तारीख पेशी नियत हैं, किंतु आरोपीगण को आवश्यक कार्य होने से आदरणीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं। तथा अनुपस्थिति की जानकारी आरोपी द्वारा फ़ोन करके दी गयी।
2. यह कि आरोपी की अनुपस्थिति सद्भावनाजन्य होकर क्षमा योग्य हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आरोपीगण की आज दिनांक की हाजरी माफी अर्जी स्वीकार करने की कृपा करें व उपस्थिति जरिये अधिवक्ता मानी जावे ।
दिनांक ........... प्रसत्तुतकर्ता - आरोपीगण
स्थान ............. द्वारा - अभिभाषक
एड. ..................
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।