SECTION 317 CrPC | आरोपी COURT में पेशी पर नही आता हैं, तब COURT में हाजरी माफी APPLICATION कैसे लिखी जाती हैं।
हाजरी माफी आवेदन - पत्र | Section 317 CrPC :-
SachinLLB : जब कभी भी किसी भी क्रिमिनल मामले Criminal case में कोई आरोपी कोर्ट में पेशी पर नही आता है , तब आरोपी के एडवोकेट द्वारा आरोपी की अनुपस्थिति का कारण बताते हुए कोर्ट में Section 317 crpc के अंर्तगत एक आवेदन पेश करना होता है, जिससे कि कोर्ट द्वारा आरोपी Accused का गिरफ्तारी वारंट नही निकाला जाता है, आरोपी की और से लगने वाले इस आवेदन को हाजरी माफी आवेदन भी कहा जाता हैं । आवेदन का प्रारूप इस प्रकार है -
जमानत कितने प्रकार की होती है|जमानत क्या होती है। जमानत के क्या है आधार ।
हाजरी माफी APPLICATION FORMAT IN HINDI
न्यायालय श्रीमान ..............................महोदय, मंदसौर मप्र
प्र क्र ........./2021
मप्र शासन द्वारा पुलिस कोतवाली - अभियोगी
बनाम
जादू पिता आमला - आरोपी
प्रार्थना - पत्र अंतर्गत धारा 317 सी.आर.पी.सी.
अपराध धारा 323, 324, 506 IPC
माननीय महोदय,
उक्त प्रकरण में आरोपी जादू पिता आमला कि और से आवेदन - पत्र निम्नवत प्रस्तुत है -
- यह कि आज दिनांक को आरोपी की तारीख पेशी नियत है किंतु आरोपी आज दिनांक को ............................ होने से आदरणीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं।यह जानकारी .................... द्वारा फोन करके दी गई।
- यह कि आरोपी की अनुपस्थिति सद्भनाजन्य होकर क्षमा योग्य हैं।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।