न्यायालय में आरोपी की अनुपस्थिति में हाजरी माफी आवेदन-पत्र कैसे लिखा जाता हैं।
SachinLLB : जब भी किसी क्रिमिनल केस (criminal cases) में यदि कोई आरोपी जमानत पर बाहर हैं, और वह किसी कारणवश पेशी की जो तारीख रहती है, उस पर नही आता है, तब एडवोकेट द्वारा आरोपी की अनुपस्थिति का एक आवेदन दिया जाता हैं,
जिससे की उसकी अनुपस्थिति में उसका गिरफ्तारी वारंट न्यायालय द्वारा नही निकाला जाता है । यह आवेदन (CrPC) दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 317 के अर्न्तगत प्रस्तुत किया जाता है जिसे हाजरी माफी अर्जी भी कहते हैं।
आवेेेदन पत्र का प्रारूप | Application format
न्यायालय श्रीमान न्यायिक दंडाधिकारी महोदय ..........., मध्य प्रदेश
प्रकरण क्रमांक .........../ 2021
शासन द्वारा पुलिस थाना कोतवाली (शहर का नाम ) - अभियोगी
बनाम
(आरोपी का नाम) आदि - आरोपी
प्रार्थना - पत्र अंतर्गत धारा 317 दण्ड प्रक्रिया संहिता
माननीय महोदय,
उक्त प्रकरण में आरोपी (आरोपी का नाम ) की ओर से निवेदन है कि -
(1) यह कि आज दिनांक को आरोपी की माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी नीयत हैं, किन्तु आरोपी (आरोपी का नाम) आज दिनांक को किसी आवश्यक कार्य, या बीमार है या (जो भी कारण हो वो लिखें ) से बाहर होने से आदरणीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थ हैं। तथा यह जानकारी उसके द्वारा फोन करके दी गई। (या जानकारी जिसके द्वारा दी गयी हो )
(2) यह कि आरोपी की अनुपस्थिति सद्भावना जन्य होकर क्षमा योग्य हैं।
अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि आरोपी (आरोपी का नाम) की आज दिनांक की हाजरी माफ़ी अर्जी स्वीकार करने की कृपा करें।
दिनांक : 28/01/2021 प्रस्तुतकर्ता- आरोपी
स्थान : द्वारा - अधिवक्ता एड. ...............
- जमानत याचिका धारा 437 दण्ड प्रक्रिया संहिता । Bail Application under section 437 CrPC
- आर्य समाज विवाह और तलाक के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
- नया उपभोक्ता कानून | उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम - 2019 क्या है ? CONSUMER PROTECTION ACT - 2019.
जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट्स, फॉलो, और शेयर करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।