इंडियन पेनल कोड ( I.P.C. ) की कुछ महत्वपूर्ण धाराएं | Some important sections of the Indian Panel Code ( I.P.C. ) |
SachinLLB - दोस्तों आज हम इंडियन पैनल कोड ( I.P.C. ) यानि भारतीय दण्ड संहिता की कुछ महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में जानेंगे कि किस प्रकार के अपराध ( Crime ) में किन धाराओं के अंतर्गत पुलिस केस ( police case) दर्ज करती है, कई लोगों को यह जानकारी नही हैं, परन्तु यह जानकारी होना बहुत आवश्यक हैं, तथा कई बार विद्यार्थियों ( Students ) की कॉम्पिटिशन (Compitition) की परीक्षा में इंडियन पेनल कोड की धाराओं के बारे में भी पूछा जाता है, तो आईये आज हम आपको I. P. C. की कुछ महत्वपूर्ण धाराओं (important section) के बारे में बताते है -
इंडियन पेनल कोड की महत्वपूर्ण धाराएं | Important sections of the Indian Penal Code -
धारा 34 - सामान आशय ( सामान्य प्रकृति के अपराध में लगने वाली धारा )।
धारा 53 - दण्ड , सजा ( Punishment )।
धारा 120 - षडयंत्र रचना ।
धारा 121 - भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना।
धारा 141 - विधि विरुद्ध जमावड़ा करना।
धारा 142 - विधि विरुद्ध जमाव का सदस्य होना।
धारा 191 - झूठी गवाही देना, मिथ्यासाक्ष्य देना।
धारा 201 - सबूत को मिटाना।
धारा 300 - हत्या करना ।
धारा 302 - हत्या का दण्ड दिया जाता।
धारा 304B- दहेज मृत्यु।
धारा 307 - हत्या की कोशिश ।
धारा 309 - आत्महत्या करने की कोशिश।
धारा 310 - ठगी करना, ठगना ।
धारा 312 - गर्भपात ( abortion ) करना।
धारा 351 - हमला करना ।
धारा 354 - स्त्री लज्जाभंग, छेड़छाड़ करना।
धारा 365 - अपहरण करना।
धारा 376 - बलात्कार ।
धारा 376D - सामुहिक बलात्कार ।
धारा 377 - अप्राकृतिक कृत्य ।
धारा 378 - चोरी करना ।
धारा 395 - डकैती करना।
धारा 396 - डकैती के दौरान हत्या ।
धारा 412 - छीनाझपटी ।
धारा 415 - छल कपट करना ।
धारा 420 - धोखाधड़ी करना।
धारा 445 - गृहभेदन करना , घर मे घुसना ।
धारा 499 - मानहानि ।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।