भारत मे है, "दुनिया का सबसे अमीर गांव" | हर व्यक्ति के बैंक में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा ।

भारत मे है, "दुनिया का सबसे अमीर गांव" | हर व्यक्ति के बैंक में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा ।


SachinLLB : दोस्तों आज हम बात करेंगें की दुनिया का सबसे अमीर गांव (richest village in the world) कहा हैं, क्या आप जानते है ? अगर नही तो हम आपको बताते है, की दुनिया के सबसे अमीर गांव में भारत का एक गांव (indian village) भी शामिल है।


यह गांव गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है, और इस गांव का नाम है "मदपार" । और आपको बता दे कि इस गांव के अधिकतर लोगों की सैलरी शहर में रहने वाले लोगों से काफी ज्यादा है यानी इस गांव के लोग सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।


वैसे तो भारत एक कृषि प्रधान देश है, (India is an agricultural country) यहां की अधितर जनसंख्या गांवों में निवास करती हैं, हालांकि समय के साथ साथ कई लोग शहरों की तरफ भी रूख करने लगे हैं, लेकिन अगर आपको ये लगता है कि शहर के लोग गांव के लोगों के मुकाबले अधिक पैसे कमाते हैं, तो इस खबर को पढ़ने के बाद आपकी यह गलतफहमी भी दूर हो जाएगी ।


क्या नाम है इस गांव का ? क्या करते है यहाँ के लोग -


आपको बता दें कि भारत के इस गांव का नाम दुनिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल है, इस गांव में रहने वाले लोग शहर के लोगों से ज्यादा अमीर हैं। इसी वजह से इस गांव का नाम दुनिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल किया जाता है। इस गांव का नाम मदपार हैं, यह गांव गुजरात के कच्छ जिले में हैं । मदपार गांव में लगभग 17-18  बैंक हैं एवं कई बैंको की ब्रान्च है। इस गांव के लोगों ने बैंकों में करीब 10 करोड़ रुपये जमा कर रखे हैं।


हर व्यक्ति के बैंक खाते में है लाखों रुपये -


अनुमान यह भी कहता है कि इस गांव में रहने वाले हर व्यक्ति के बैंक खाते में लाखों रुपए है । इस गांव में सभी राष्ट्रीय बैंकों के अलावा स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, झील, पार्क और मंदिर भी बने हुए हैं, इसके अलावा यहां लोगों ने गौशाला भी बनावा रखा है ।


मदपार गांव का अमीर होने का कारण (Reason to be rich) क्या है -


दुनिया का सबसे अमीर कहलाने वाले इस गांव का अमीर होने का कारण हैं कि, इस गांव में रहने वाले लोगों के ज्यादातर रिश्तेदार विदेशों में रहते रहते हैं, तथा इस गांव में रहने वाले हर घर का एक व्यक्ति विदेश में रहता है और वहाँ अच्छी खासी सेलेरी वाली नोकरी या बिजनेस करते है।


मदपार गांव के 60 प्रतिशत लोग NRI हैं, जो अपने परिवार वालों के लिए अच्छे खासे पैसे भेजते हैं, तथा कई लोग ऐसे भी हैं, जो कई सालों से विदेश में रहने के बाद अपने गांव मदपार लौट आए हैं, और यहां आने के बाद उन्होंने कई तरह के बिजनेस शुरू कर दिए हैं और अच्छी इनकम कमा रहे हैं।


इस गांव के लोगों की विशेषताएं | Characteristics of the people of the village -


कहा जाता है कि इस गांव का कनेक्शन लंदन से है, एवं एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1968 में मदपार विलेज एसोसिएशन का गठन लंदन में किया गया था ताकि विदेश में मदपार के लोग एक जगह मीटिंग कर सके एवं इसका एक ऑफिस मदपार गांव में भी खोला गया है, जो गांव के सभी लोगों को एक- दूसरे से जोड़कर रखता है ।


माना जाता है कि चाहे इस गांव के 60 प्रतिशत लोग विदेशों में रहते हो, लेकिन उनकी जड़ें आज भी अपने गांव से गहराई से जुड़ी हुई है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मदपार गांव के लोगों ने अभी भी खेती को ही रोजगार का मुख्य जरिया माना है।

जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad