साइबर क्राइम | Cyber Crime क्या हैं ? साइबर क्राइम के प्रकार | Cyber Crime In Hindi.
SachinLLB : साइबर क्राइम (Cyber Crime) एक गैरकानूनी कार्य है। साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमें मोबाइल, कम्प्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कम्प्यूटर या मोबाइल से या किसी अन्य नेटवर्किंग उपकरण से कोई आपराधिक कृत्य करना साइबर क्राइम या साइबर अपराध कहलाता है।
साइबर (cyber) अपराध मे नेटवर्क शामिल नही होता है। वैसे तो किसी की निजी जानकारी को गोपनीयता से प्राप्त करना और उसका गलत इस्तेमाल करना, किसी की भी निजी जानकारी Computer or Mobile से निकाल लेना या चोरी कर लेना, जानकारी मिटाना, जानकारी मे बदलाव करना, किसी कि जानकारी को किसी अन्य को देना, मोबाइल या कम्प्यूटर (mobile or computer) के भागो को चोरी करना या नष्ट करना साइबर क्राइम (cyber crime) की श्रेणी में आता है।
साइबर क्राइम के प्रकार Types of Cyber Crime -
ई-मेल स्पेमींग E-mail Spem - दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि हमारे मेल बॉक्स (mail box) में अनेक प्रकार के ई-मेल आते है जिसमें कुछ ईमेल ऐसे भी होते है जो सिर्फ मोबाइल या कम्प्यूटर को नुकसान पहुचाने वाले होते है। उन ई-मेल से कम्प्यूटर या मोबाइल (mobile or computer) धीमे धीमे चलने लग जाता है या थोड़ी देर के लिए रुक जाता है यानि हेंग होने लगता हैं।
साइबर फिशिंग Cyber phishing - साइबर फिशिंग का मतलब किसी के पास स्पैम ई-मेल भेजना ताकी वो अपनी निजी जानकारी (personal information) दे और उस जानकारी से उसका नुकसान हो सके। इस प्रकार के E-mail बहुत ही आकर्षक होते हैं।
हैकिंग Hacking - साइबर क्राइम एक प्रकार से किसी की निजी जानकारी या महत्वपूर्ण डाटा हैक (Data Hack) करना भी होता हैं मतलब उसकी अनुमति के बिना डेटा चोरी करना। जेसे किसी उपयोगकर्ता का नाम या पासवर्ड हैक (Password Hack) करना या उसमे फेर बदल करना।
वायरस फैलाना virus spread - साइबर क्राइम करने वाले अपराधी कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर (software) आपके कम्प्युटर या मोबाइल पर भेजते हैं जिसमें वायरस (virus) छिपे होतेे हैं, इनमें कुछ वायरस - वर्म, लॉजिक हॉर्स, टार्जन हॉर्स आदि वायरस शामिल हैं, ये वायरस आपके लेपटॉप, कम्प्यूटर को हानि पहुॅचा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर पाइरेसी (software piracy) - सॉफ्टवेयर पाइरेसी का मतलब नकल करना या सॉफ्टवेयर की डुप्लीकेट (Duplicate software) नकल तैयार कर सस्ते दामों में बेचना। इस प्रकार का कृत्य भी साइबर क्राइम के अन्तर्गत आता है। इससे साफ्टवेयर कम्पनियों (software company) को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
साइबर अपराध | What Is Cyber Crime In Hindi -
सोशल नेटवर्किग साइटों (social networking site) पर अफवाह फैलाना - कई बार आपने फेसबुक Facebook, वाट्सअप whatsapp या अन्य सोशियल साइट social site पर ऐसे मेसेज देखे होंगे जो सामाजिक, वैचारिक, धार्मिक और राजनैतिक अफवाह फैलाने का काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग जाने-अनजाने में ऐसे लिंक्स या मेसेज को शेयर करते रहते हैं, इस प्रकार के मैसेज को शेयर करना भी साइबर अपराध (cyber crime) की श्रेणी में आता है । इसे साइबर आतंकवाद की श्रेणी में रखा गया है।
साइबर बुलिंग Cyber Bullying - साइबर बुलिंग का मतलब फेसबुक या सोशल नेटवर्किंग साइट पर अशोभनीय कमेंट करना, धमकियॉ देना, किसी का अत्यधिक मजाक बनाना कि वह तंग हो जाये या इंटरनेट (Internet) पर किसी के सामने शर्मिंदा करना साइबर बुलिंग (cyber Bullying) कहलाता हैं। अक्सर बच्चों पर साइबर बुलिंग का असर दिखाई पड़ता है , बच्चे इसका अधिकतर शिकार हाेते हैं। इससे उनके सेहत ओर मस्तिष्क पर भी असर पडता है।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।