मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं | कैसे पता करें मोबाइल हैक है या नही । How to protect mobile from being hacked In Hindi.

मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं | कैसे पता करें मोबाइल हैक है या नही । How to protect mobile from being hacked In Hindi.


SachinLLB : mobile hack hone se kaise bachaye । Mobile Data chori ho raha hai ya nahi kaise pata kre । आज का दौर स्मार्टफोन और तकनीक का दौर है, और आज के इस तकनीक के युग मे आपको हर एक घर में प्रत्येक सदस्य के पास स्मार्ट फोन ( smart phone) देखने को मिल जाता है । आज के युग में कोई भी व्यक्ति स्मार्ट फोन से अछूता नहीं है।


लेकिन इसी के साथ साथ ये भी है कि आपके फोन की जानकारी कही लीग तो नही हो रही है या आपका फोन हैक तो नही हो रहा है। ऐसे में ये कैसे जाने की आपका फोन हैक है या नही, डिवाइसेज (Device) की सुरक्षा करना भी  यूजर्स के लिए एक चिंता का विषय बन गयी हैं, कि यूजर्स ये कैसे पता करें या Device की सुरक्षा कैसे करें।


क्योंकि हैकर्स ( Hacker) आये दिन, यूजर्स के डिवाइसेज को ट्रैक कर रहे है और इतना ही नही ट्रेक करने से लेकर डाटा तक चोरी करने का प्रयास करते रहते हैं, हमारे मोबाइल में जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents)  या बैंकों से सम्बंधित लेन-देन  के लिए UPI वॉलेट (wallet) आदि स्मार्ट फोन से जुड़े हुए रहते है, ऐसे में हमें किस प्रकार अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित ( security) रखना चाहिए, आईये हम आपको बताते है।


कि आम तौर पर हर कोई स्मार्टफोन यूज़ कर रहा है लेकिन यूजर्स (users) को यह जानकारी नही होती है कि उनका mobile कोई track कर रहा है या फिर उनकी कॉल को कही और फॉरवर्ड किया जा रहा है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास चुनिंदा कोड्स  लेकर आए है, जिनकी मदद से आप पता कर सकते है कि आपका mobile कही ट्रेक track तो नही हो रहा है।


मोबाइल हैक होने से कैसे बचाये | Mobile hack hone se kaise bachaye -


1. Code ( *#62# ) - कोई भी आपको कॉल करता है तो कई बार ऐसा होता है कि आपका mobile number नो-सर्विस या नो-आन्सर बताता है, तो ऐसे में आप इस कोड को फोन में डायल करके यह चेक कर सकते है कि किसी ने आपके नम्बर को री-डायरेक्ट (Redirect) तो नहीं कर दिया है।


2. Code ( *#21# ) - कई बार ऐसा होता है कि आपकी Call , massage  डाइवर्ट होते है और आपको पता भी नही चलता है, तब अपने mobile phone में इस कोड को डायल करके यह पता कर सकते हैं कि किसी ने आपके मैसेज, कॉल या डेटा को कहीं दूसरी जगह डाइवर्ट तो नहीं कर दिया हैं।


3. Code ( ##002# ) - इस कोड का उपयोग smart phone के लिए बहुत ही खास है क्योंकि  इस code की मदद से आप किसी भी फोन के सभी फॉरवर्डिंग (forwarding) को डिएक्टिवेट कर सकते है । अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कही डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड का इस्तेमाल करके डायवर्ट को आसानी से हटा सकते है।


कैसे पता करें मोबाइल हैक है या नही |  mobile hack hai ya nahi kaise pata kre -


4. Code ( *#*#4636#*#* ) - इस code का उपयोग उस समय किया जा सकता है जब आप किसी भी स्मार्टफोन ( mobile) को खरीद रहे हो। इस कोड से आप उस फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है , जैसे फोन में कोनसी बेटरी है, वाई-फाई कनेक्शन (Wi-Fi connection) फोन का मॉडल, रेम (Ram) आदि जानकारी इस code को कोड को डायल करके प्राप्त कर सकते हैं।

तो दोस्तों हमारे द्वारा बताए गए यह कोड आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत ही खास है, जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल डिवाइस को हैक (Hack) होने से बचा सकते है ।


जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad