सड़क पर आपको नही रोक सकती (POLICE) पुलिस । जानिए आपके (Legal Right) कानूनी अधिकार ।
SachinLLB : आपने कई बार ये देखा होगा कि जब कोई दो पहिया वाहन (Two wheeler) से किसी चेकिंग प्वॉइंट (checking point) के सामने से गुजर रहा होता हैं और ऐसे में किसी पुलिसकर्मी द्वारा आपको चेकिंग के लिए रोकने के लिए चलती गाड़ी में आपका हाथ पकड़ लिया जाता है या फिर चलती गाड़ी से चाबी खींचने का प्रयास (attempt to snatch key from moving vehicle) करता है। तो हम आपको बता दें, कि यह गलत तरीका है। यदि आप चाहे तो उस पुलिस वाले की उच्च अधिकारियों को शिकायत कर सकते हैं। सामान्य परिस्थितियों में किसी भी ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को सिर्फ इतना ही अधिकार प्राप्त है कि वह आपको इशारा करके रोक सकता हैं, वह किसी भी तरह की आपसे जबरदस्ती नहीं कर सकता है।
जब भी शहर में वाहन चलाने वालों के लिए यातायात नियमों के पालन (follow traffic rules) की बात होती है, तो सबसे पहले चालान बनाने की बात होती है। परन्तु कुछ ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) ऐसे भी होते हैं जो वाहन चलाने वालों की मदद के लिए भी बनाये गए हैं। इन नियमों की जानकारी सभी वाहन चालकों को जानना उतना ही जरूरी है जितना कि चालान की रकम। की बार सड़कों पर आप वाहन चला रहे होते हैं तब सबसे ज्यादा झगड़े पुलिस के द्वारा चलती गाड़ी में से जबरजस्ती चाबी निकाल लेना या हाथ पकड़कर रोकने की वजह से होता है ।
सामान्यतः यह नही कर सकती (Police) पुलिस -
- चलती गाड़ी में से चाबी खींचकर आपको नहीं रोक सकती पुलिस।
- वाहन को रोकने के लिए चलते वाहन पर चालक का हाथ नहीं पकड़ सकती।
- किसी चार पहिया वाहन के सामने अचानक से बैरीकेड्स नहीं लगा सकती।
यहाँ करें शिकायत (complain here) -
यदि सड़क पर चाबी खींचकर निकलने या दबाव बनाकर हाथ पकड़ कर कोई पुलिस जवान या ट्रैफिक वार्डन आपको रोकते हैं तो वाहन चालक के पास ये अधिकार होता है कि वह उस पुलिस जवान की वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर सकता हैं।
traffic rules and regulations |
कौन कर सकता है चालान (Challan) -
अक्सर शहर में आपने देखा होगा कि कॉन्स्टेबल या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मी हाथ में चालान का कट्टा लेकर चलानी कार्रवाई करते रहते हैं। लेकिन यहां भी आपको अपने अधिकारों (Rights) को जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि किसी चेकिंग प्वॉइंट पर सब इंस्पेक्टर (sub inspector) या उससे ऊपर के अधिकारी द्वारा आपका चालान काटा जाता है तो यह ठीक है। लेकिन जब सब इस्पेक्टर से नीचे की रैंक के पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटा जाता है तो आप तुरंत उसकी शिकायत कर सकते है क्योंकि सब इंस्पेक्टर से नीचे की रैंक के किसी भी पुलिसकर्मी कहीं भी चालान नहीं काट सकते हैं। इसलिए यह जरूरी होता है कि चेकिंग प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस (traffic police) वाहन चालकों को यातायात के नियम पूरे न करने पर चालान की कार्रवाई कर रही है। वहां इंचार्ज में सब इंस्पेक्टर या उससे ऊंची रैंक के अधिकारी का होना जरूरी है।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।