भारत के ड्राइविंग लाइसेंस से 9 देशों में गाड़ी चला सकते हैं आप | नही बनाना पड़ेगा अलग से ड्राइविंग लाइसेंस ।
SachinLLB - जी हाँ दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताते है, कि यदि आप भारत मे रहते है और आपके पास वाहन ( Vehicle ) चलाने का लाइसेंस हैं, तब आप इन देशों में जाकर भी भारत में बने ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving license ) की मदद से वाहन चला सकते है, आपको अलग से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। यानी
भारत ( India ) के बने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का उपयोग आप विदेशों मे भी कर सकते है , इस लाइसेंस ( licence ) का उपयोग करके आप विदेशों में भी ड्राइविंग कर सकते है जो पूरी तरह से मान्य है, वहाँ की पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस के सम्बंध में आपका चालान (Police Your challan regarding driving license) नही बना सकती है यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, तो आइये जानते हैं कि भारत मे बने ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License ) का उपयोग आप कोनसे-कोनसे देशों में कर सकते हैं -
भारत के ड्राइविंग लाइसेंस ( indian driving license ) से इन देशों में गाड़ी चला सकते हैं -
1. ऑस्ट्रेलिया (Astreliya)
2. अमेरिका (America)
3. जर्मनी
4. फ्रांस
5. न्यूजीलैंड
6. मॉरीशस
7. नॉर्वे
8. स्विट्जरलैंड
9. साउथ अफ्रीका ।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।