VISA क्या है ? वीजा बनाने के लिए जरूरी Documents | वीजा बनवाने के क्या फायदे हैं ।
SachinLLB : हैल्लो दोस्तों आज हम ये जानेंगे कि वीजा क्या है (what is visa) , वीसा कैसे बनाया जाता हैं, वीसा ओर पासपोर्ट क्या है। जैसा कि आप जानते हैं कि अंग्रेजी भाषा में VISA का फुल फॉर्म Visitors International Stay Admision होता है।
जब भी आप किसी दूसरे देश की यात्रा (travel to another country) करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले दो आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, Visa और PASSPORT ।
वीजा एक तरह से परमिट होता है, जो आपको एक देश से दूसरे देश में यात्रा करने के लिए सरकार (Government) द्वारा दिया जाता है या यूं कहें कि ये एक परमिशन है। अगर आप भी किसी दूसरे देश की यात्रा करना चाहते हैं। तो आपको एक परमिशन लेटर उस देश की सरकार (government of the country) द्वारा लेना पड़ता है, जिसे Visa कहा जाता है।
वीजा प्राप्त करने के लिए आपको यह बताना पड़ता है कि आपको किस लिए वीज़ा चाहिए, या आप visa क्यों ले रहे हो और आप किस कारण से दूसरे देश जाना चाहते हो और वहां पर कितने दिन रहोगे ।
वीजा के लिए डॉक्यूमेंट। Documents for visa -
- नया पासपोर्ट या पुराना पासपोर्ट (यदि हों तो)
- एक पासपोर्ट साइज फोटो passport size photo
- VISA पेमेंट रसीद
- नियुक्ति पत्र appointment letter, यात्रा करने का कारण और प्रमाणपत्र
ऊपर बताये गए सभी Documents उस देश की Embassy लेकर जाएं जिस देश में आप जाना चाहते हैं और वहां जाकर सारे Documents जमा करें।
Visa और Passport ये दोंनो क्या हैं -
जैसा कि Visa और Passport के बारे में तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा। अक्सर जब भी वीजा और पासपोर्ट के बारे में बातचीत की जाती हैं तब वीजा और पासपोर्ट (passport) का नाम आते ही हम समझ जाते हैं। कि कोई विदेश जाने की बात रहा है।
क्योंकि विदेश में जाने के लिए ही आपको Visa और Passport की आवश्यकता होती है। वैसे तो पासपोर्ट बनाना बहुत आसान है। लेकिन वीजा (VISA) बनवाना थोड़ा मुश्किल है। तथा कई देश तो ऐसे भी हैं जहां जाने के लिए आपको वीजा की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।
वीजा के फायदे । Benefits of Visa -
वीजा एक प्रकार से पासपोर्ट (passport) की तरह ही होता है, या विदेश में जाने के लिए उस देश की सरकार की अनुमति। जिसकी मदद से विदेश में प्रवेश मिलता है। VISA होने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं –
VISA का सबसे पहला फायदा यह है कि , आपका पासपोर्ट बन जायेगा।
एक बार पासपोर्ट बनने के बाद बार बार पासपोर्ट के लिए चक्कर नही काटने पड़ेंगे।
यदि आप एक बिजनेसमैन (Businessman) है और व्यापर सम्बन्धी कार्यों के लिए विदेशों में जाना पड़ता हैं तो आपके पास वीजा (visa) होना आवश्यक है।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।