सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । General knowledge questions in hindi

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । General knowledge questions in hindi


SachinLLB : आज हम कुछ खास सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तर पड़ेंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अहम भूमिका निभा सकते हैं। निम्नलिखित प्रश्न एवं उत्तर को अवश्य पढ़ें ।


GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS AND ANSWER -


01. " एक्स - रे " x-ray की खोज किसने की थी ?

A जॉनसन

B मैरी क्यूरी

C रोण्टेजन

D वान लू 


02. " तारों का रंग " किस पर निर्भर करता हैं ?

A तापमान

B रेडियस

C दूरी

D वायुमंडल 


03. " लार " किसके पाचन में मदद करती हैं ?

A वसा

B स्टार्च

C प्रोटीन

D विटामिन 


04. खट्टे दूध में क्या पाया जाता हैं ?

A एसिटिक अम्ल

B टार्टरिक अम्ल

C सिट्रिक अम्ल

D लैक्टिक अम्ल 


05. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुँचती हैं ?

A विकिरण

B चालन

C संवह

D प्रवर्तन  


06. भारत के '' राज्यों के राज्यपाल '' की नियुक्ति कौन करता हैं ? 

A राष्ट्रपति

B मंत्रिमंडल

C सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश

D प्रधानमंत्री 

question to answer in hindi, question answer math, question answer quiz, question answer science, question and answer in english, question answer english, question and answer game, question to answer app, question answer app, question and answer for job interview, question answer computer, question answer history, question answer online, question and answer app, question to answer online, General knowledge,


07. किस अनुच्छेद के अंतर्गत , राष्ट्रपति के द्वारा वितीय आपातकाल लागू किया जा सकता हैं ? 

A अनुच्छेद - 255

B अनुच्छेद - 260

C अनुच्छेद - 321

D अनुच्छेद- 360 


08. ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन कब हुआ ?

A 1500 ई.

B 1665 ई.

C 1600 ई.

D 1680 ई. 


09. " गदर पार्टी " के संस्थापक कौन थे ?

A चंद्रशेखर 

B वसंत कुमार विश्वास

C रामप्रसाद बिस्मिल

D सोहन सिंह भकना 


10. भारत के " राष्ट्रपति को शपथ " कौन दिलाता हैं ? 

A गवर्नर जनरल

B मुख्य न्यायाधीश

C प्रधानमंत्री

D उप - प्रधानमंत्री  

question answer, question and answer, question for answer, question answer in hindi, question answer game, question answer hindi, question to answer in hindi, question answer quiz, question answer science, question and answer game, question to answer app, question answer app, question and answer for job interview, question answer history, question answer online, question and answer app, question to answer online, General knowledge


11. किस देश ने " कोरोना वायरस " महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास तरह का टैक्स लगया जाएगा ? 

A स्पेन 

B अर्जेंटीना 

C  रूस 

D भारत 


12. भारत ( India ) के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला "टायर पार्क " स्थापित किया जायेगा ? 

A बिहार 

B पश्चिम बंगाल 

C पंजाब 

D मध्यप्रदेश 


जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।

____________________________________________
Answer - 1.C,  2.A,  3.B,  4.D,  5.A,  6.A, 7.D,  8.C,  9.D,  10.B,  11.B,   12.B 


• प्रथम सूचना प्रतिवेदन FIRST INFORMATION REPORT क्या है ? 

Top Post Ad

Below Post Ad