प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । QUESTION ANSWER IN HINDI
SachinLLB : समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों (Compitition Exam Preparation) के लिए हमने यह एक अच्छा तरीका निकाला है, जिससे आप जनरल नॉलेज के साथ - साथ कई सारी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं ।
General knowledge questions and answers in hindi -
01. " कुरनूल हवाई अडडे " का नाम बदलकर क्या रखा गया - उयालवाडा नरसिम्हा रेड्डी
02. " दुशाम्बे फोर्ब्स पत्रिका " ने लीडरशिप अवार्ड 2021 से किसे सम्मानित किया - सोनू सूद
03. 51 वें " दादा साहब फाल्के पुरस्कार " से किस अभिनेता को सम्मानित किया - रंजनीकांत
04. किस देश ने भारत से चीनी कपास और जूट जैसी चीजों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाया हैं - पाकिस्तान
06. लॉन्च पुस्तक " Yuva Bharat : The Heroes of Today " के लेखक कौन हैं - देविरसिंह भंडारी
07. " 9 वी हार्ट ऑफ एशिया इस्तानबुल प्रोसेस सम्मेलन " का आयोजन कहां शुरू हुआ हैं - तजाकिस्तान
08. किस मिशन के तहत BMGF और Venture center ने AIM - PRIME प्रोग्राम लॉन्च किया है - अटल इनोवेशन मिशन
09. किस देश के राष्ट्रपति ने अगले 4 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया हैं - फ्रांस
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर -
10. डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कोनसे " NAT - HEALTH वार्षिक शिखर सम्मेलन " का नेतृत्व किया - 7 वेंं सम्मेलन
11. NAT - HEALTH वार्षिक शिखर सम्मेलन की थीम क्या की गई है - Indian Health System Expansion in Post Covid Era
12. " जापान बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल कोऑपरेशन " के साथ किस बैंक ने 1 अरब डॉलर का ऋण समझौता किया - एस.बी.आई बैंक
13. किस कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी डेविड फिशर ने अपने पद से इस्तीफा दिया - फेसबुक
14. एमनेस्टी इंटरनेशनल का नया नेता किसे नियुक्त किया गया हैं - एग्रेस कैलमार्ड
15. किस ऑनलाईन पेमेट कंपनी ने " चेकआऊट विद क्रिप्टो " को लॉन्च किया - Paypal
16. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है - तापमान
जानकारी अच्छी लगे तो follow & share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।