सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । General knowledge questions in hindi
SachinLLB : आज हम कुछ खास सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नोत्तर पड़ेंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अहम भूमिका निभा सकते हैं। निम्नलिखित प्रश्न एवं उत्तर को अवश्य पढ़ें ।
GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS AND ANSWER -
01. " एक्स - रे " x-ray की खोज किसने की थी ?
A जॉनसन
B मैरी क्यूरी
C रोण्टेजन
D वान लू
02. " तारों का रंग " किस पर निर्भर करता हैं ?
A तापमान
B रेडियस
C दूरी
D वायुमंडल
03. " लार " किसके पाचन में मदद करती हैं ?
A वसा
B स्टार्च
C प्रोटीन
D विटामिन
04. खट्टे दूध में क्या पाया जाता हैं ?
A एसिटिक अम्ल
B टार्टरिक अम्ल
C सिट्रिक अम्ल
D लैक्टिक अम्ल
05. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुँचती हैं ?
A विकिरण
B चालन
C संवह
D प्रवर्तन
06. भारत के '' राज्यों के राज्यपाल '' की नियुक्ति कौन करता हैं ?
A राष्ट्रपति
B मंत्रिमंडल
C सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
D प्रधानमंत्री
A अनुच्छेद - 255
B अनुच्छेद - 260
C अनुच्छेद - 321
D अनुच्छेद- 360
08. ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन कब हुआ ?
A 1500 ई.
B 1665 ई.
C 1600 ई.
D 1680 ई.
09. " गदर पार्टी " के संस्थापक कौन थे ?
A चंद्रशेखर
B वसंत कुमार विश्वास
C रामप्रसाद बिस्मिल
D सोहन सिंह भकना
10. भारत के " राष्ट्रपति को शपथ " कौन दिलाता हैं ?
A गवर्नर जनरल
B मुख्य न्यायाधीश
C प्रधानमंत्री
D उप - प्रधानमंत्री
11. किस देश ने " कोरोना वायरस " महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास तरह का टैक्स लगया जाएगा ?
A स्पेन
B अर्जेंटीना
C रूस
D भारत
12. भारत ( India ) के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला "टायर पार्क " स्थापित किया जायेगा ?
A बिहार
B पश्चिम बंगाल
C पंजाब
D मध्यप्रदेश
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।
____________________________________________
Answer - 1.C, 2.A, 3.B, 4.D, 5.A, 6.A, 7.D, 8.C, 9.D, 10.B, 11.B, 12.B