जमानत क्या [ BAIL ] है ? जमानत कौन व्यक्ति दे सकता है ? और जमानत के लिए किन-किन दस्तावेजों [ DOCUMENT ] की आवश्यकता होती है ?

जमानत क्या [ BAIL ] है ? जमानत कौन व्यक्ति दे सकता है ? और जमानत के लिए किन-किन दस्तावेजों [ DOCUMENT ] की आवश्यकता होती है ?




जमानत क्या है ? WHAT IS BAIL -

SachinLLB : जमानत का सीधा अर्थ हैं कि किसी अपराध में अपराधी व्यक्ति को हिरासत से मुक्त कराने के लिए दिए जाने वाले बंधपत्र या प्रत्याभूति ( Bond or guarantee ) से लिया जाता है, ओर जो व्यक्ति बंधपत्र या प्रत्याभूति देता है उसे जमानतदार कहते हैं ।

जिसमे जमानतदार यह आश्वासन देता हैं, कि वह अपराधी व्यक्ति को बहुत अच्छे से जानता हैं और जब भी न्यायालय ( Court ) आदेश करेगा तब जमानतदार अपराधी को न्यायालय में हाजिर रखेगा ओर यदि जमानतदार ( Guarantor ) यह नही कर सका तो जमानत जब्त कर उससे जमानत राशि की वसूली की जा सकती हैं ।


जमानत ( Bail ) कौन व्यक्ति दे सकता है -


जमानत कोई भी व्यक्ति दे सकता है बस शर्त यह है कि जमानतदार व्यक्ति के द्वारा प्रस्तुत बंधपत्र या प्रत्याभूति और व्यक्ति की हैसियत से न्यायालय ( Court ) की संतुष्टि हो जाए, कि जिस हैसियत का बंधपत्र या जमानत दी जा रही हैं, उस व्यक्ति से आसानी से उतनी राशि वसूल की जा सके जितनी राशि की वह जमानत दे रहा है, इसके लिए जमानतदार के आधिपत्य या स्वामित्व की उतनी संपत्ति होने का कोई भी प्रमाण होना चाहिए जिस से बंधपत्र या जमानत की राशि की वसूली की जा सके। जैसे मकान, प्लाट या जमीन की रजिस्ट्री, वाहन आदि का रजिस्ट्रेशन, आदि।


जमानत ( Bail ) के लिए किन-किन दस्तावेजों ( Documents ) की आवश्यकता होती है -


कोई भी व्यक्ति जो जमानत या बंधपत्र देता ( जमानतदार ) है उसके पास इन दस्तावेजों ( Documents ) का होना अनिवार्य हैं जैसे -

  • मकान, प्लाट या जमीन की रजिस्ट्री, या वाहन का रजिस्ट्रेशन, आदि।
  • परिचय पत्र - आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि।
  • एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad