खतरनाक आयुधों एवं साधनों से स्वेच्छा से उपहति कारित करना | धारा 324 आईपीसी | Section 324 IPC In Hindi.
SachinLLB : आज हम इंडियन पेनल कोड की धारा 324 (Indian penal code Section 324) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे कि किस प्रकार के अपराध (type of crime) में धारा 324 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया जाता हैं, तथा इसमें कितने साल की सजा सुनाई जाती हैं।
क्योंकि धारा 324 आईपीसी (section 324 IPC) खतरनाक आयुधों या साधनों से स्वेच्छा से किसी को उपहति कारित करता है या नुकसान पहुंचाता है तो पुलिस द्वारा धारा 324 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाता हैं।
What is section 324 IPC In Hindi | धारा 324 आईपीसी क्या है -
धारा 324 भारतीय दंड संहिता के अनुसार धारा 334 आईपीसी (Section 334 IPC) द्वारा प्रदान किए गए मामलों को छोड़कर जो कोई भी व्यक्ति, गोली चलाने या काटने के किसी भी साधन (धारदार हथियार) के माध्यम से या किसी अपराध में हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कोई उपकरण (any device used as a weapon in a crime) से स्वेच्छापूर्वक ऐसी चोट पहुंचाएगा, जिससे मृत्यु कारित होना सम्भाव्य है, या आग के माध्यम से या किसी भी गरम पदार्थ या विष या विस्फोटक पदार्थ या किसी भी अन्य पदार्थ के माध्यम से जिसका व्यक्ति के श्वास में जाना या निगलना या रक्त में पहुंचाना मानव शरीर के लिए घातक है ( dangerous to human body) या किसी जानवर के माध्यम से चोट पहुंचाता है , तो उसे किसी अवधि के लिए कारावास से या आर्थिक दंड से या दोनों से दंडित किया जा सकेगा ।
सजा का प्रावधान -
उक्त धारा के अपराध में अपराधी को किसी अवधि के लिए कारावास से या आर्थिक दंड (with imprisonment or fine) की भांति या जिसे 3 वर्ष तक की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकेगा या आर्थिक दंड या दोनों की भांति दंडित किया जा सकेगा ।
तथा अपराध खतरनाक आयुधों एवं साधनों द्वारा स्वेच्छा से उपहति कारित करना है, जिसमे 3 वर्ष का कारावास या आर्थिक दंड या दोनो से दंडित किया जा सकेगा । यह गैर - जमानती है , संज्ञेय अपराध है, और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है तथा यह अपराध समझौते योग्य नहीं है ।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।