अधिक और गलत बिजली बिलों के खिलाफ कानूनी उपाय | Legal Remedies Against Electricity Bills.

अधिक और गलत  बिजली बिलों के खिलाफ कानूनी  उपाय | Legal Remedies Against Electricity Bills.


SachinLLB : दोस्तों कई बार आपने देखा होगा कि बिजली वितरण कंपनी द्वारा आपको अत्यधिक बिल दे दिया जाता है और जब आप आप बिजली विभाग (Electricity Office) जाते है तो कोई आपकी बात नही सुनता हैं। यह एक आम बात है कि देश के कई हिस्सों में बिजली वितरण कंपनी द्वारा गलत तरीके से अत्याधिक बिजली के बिलों के लिए उपभोक्ता को प्रताड़ित (Consumer harassed for electricity bills) किया जाता हैं, किन्तु अधिकांश मामलों में बिजली के बिल उनके नियमित बिजली बिलों की तुलना में कई गुना अधिक होते है।


ऐसे गलत तथा अधिक बिजली बिल का भुगतान (electricity bill payment) न करने पर बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं और उपभोक्ता द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के डर से अधिक ओर गलत बिजली के बिलों का भुगतान कर दिया जाता हैं, इसप्रकार अवैध वसूली करके बिजली कंपनिया आम जनता को लूट रही है।


गलत और अधिक बिजली बिलों के खिलाफ क्या करें | What to do against electricity bills -


बिजली कंपनिया अधिक ओर गलत बिल देकर उपभोक्ता को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, ओर यह एक आम बात है किंतु ऐसी घटनाओं के खिलाफ आम जनता कानून का सहारा लेकर किस तरह बिजली कंपनियों के खिलाफ लड़ सकती है। विद्युत् अधिनियम 2003 (Electricity Act 2003) के प्रावधानों अंतर्गत 6 महीनों का औसत बिल भरने का ग्राहक का अधिकार है, यह विद्युत अधिनियम 2003 में दर्शित धारा 56 में दिया गया है।


विद्युत अधिनियम के अंतर्गत औसत बिल भरने का है ग्राहक को अधिकार | Right to the customer -


सरल भाषा में कहें तो विद्युत् अधिनियम 2003 की धारा 56 के प्रावधान (Provisions of Section 56 of Electricity Act 2003) अंतर्गत 6 महीनों का औसत बिल भरने का ग्राहक का अधिकार हैं। इस अधिनियम में यह साफ़ लिखा गया है की यदि किसी व्यक्ति को बिजली का बिल गलत ( Electricity bill wrong) तरीके से अधिक होने की वजह से अमान्य है तो वह अपनी आपत्ती दर्ज करवाकर अधिक का बिजली बिल भर सकता है या अधिक बिल भरने से मना करके अपने पिछले 6 माह के बिल के औसत इतनी आपूर्ति कर सकता है ।


6 माह के औसत बिल की पूर्ति करने के बाद उस व्यक्ति की याचिका लंबित होगी और उस पर अंतिम निर्णय सम्बंधित अधिकारी या न्यायसंस्था या वितरण कंपनी के फोरम आदि करेंगे , लेकिन किसी भी स्थिति में ऐसे व्यक्ति का बिजली कनेक्शन तोड़ने या बिजली कनेक्शन काटने का अधिकार  (Right to disconnect electricity connection) बिजली कम्पनी को नही होगा।


गलत या अधिक बिल आने पर बिजली कंपनी बिल जमा करने का दबाव बनाती है तो करे ये काम | Legal Remedies Against Electricity Bills -


  • सर्वप्रथम तो आप गलत और अधिक रकम का बिजली बिल (high electricity bill) अपनी आपत्ती दर्ज करवाकर भर सकते है और बिजली कंपनी के अधिकारी या उपभोक्ता फोरम (consumer forum)  के सामने ज्यादा भरी गई राशि को  वापस प्राप्त करने के लिए लड़ सकते है।

  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अधिक रकम का बिजली बिल न भरें बल्कि पिछले 6 माह के बिजली बिल (Light bill) का औसत बिल जमा करके, अधिक रकम  के बिजली बिल को सम्बंधित अधिकारी या उपभोक्ता फोरम के सामने चुनौती दे सकते हैं। ओर ऐसी स्थिति में बिजली वितरण कम्पनी किसी भी परिस्थिति में आपका बिजली कनेक्शन नही काट सकती हैं।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad