ट्राफिक चालान रुल्स Traffic Challan Rules | बिना गलती के पुलिस चालान काट दे ? तो करें यह काम।
SachinLLB : दोस्तों आज हम बात करेंगे Traffic Challan Rules के बारे में, क्योंकि वर्तमान में रोड सेफ्टी को लेकर सरकार तो काम कर ही रही है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) भी अब ज्यादा सख्त हो गई है।
इसलिए वाहन को बाहर ले जाते समय अपने सारे Documents साथ जरूर ले जाएं। कई बार ऐसा देखा गया है, कि ट्रैफिक पुलिस वाले आपका चालान गलती से काट देते हैं, जबकि असल में आपकी कोई गलती भी नहीं होती है।
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा होता है, तो आप इस खबर को पढ़कर पहले से ही सचेत हो जाए, अगर Traffic Police ने आपका चालान काट दिया है और आपको लगता है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान (Traffic Challan) गलती से काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद भी पुलिस ने आपका चालान (challan) काट दिया है तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति से कैसे निपटना है।
Traffic Rule | नियमों के साथ जानें अपने अधिकार -
जब भी Traffic Police ने आपका चालान काटा है, और आपको लगता है कि ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान बिना किसी गलती के काट दिया है या फिर आपकी कोई गलती नहीं थी उसके बावजूद भी पुलिस ने आपका चालान काट दिया है,
ऐसी स्थिति में आपके पास भी कई प्रकार के अधिकार हैं, न कि सिर्फ पुलिस के पास सारा पॉवर है। अगर Traffic Police ने आपका गलत चालान काटा है तो आप ट्रैफिक पुलिस सेल से संपर्क करें।
और गलत चालान काटे जाने की स्थिति में सबसे पहले आप आसपास के करीबी ट्रैफिक पुलिस सेल में जाकर संपर्क करें और संबंधित अधिकारी से बात करें। और उन्हें सारी बात विस्तार से बताएं और उन्हें बताएं कि आपका चालान गलत काटा गया है।
पुलिस ने गलतफहमी में या किसी और कारण से आपका चालाना काटा है। अगर अधिकारी आपकी बात मान लेता है तो चालान रद कर देगा और आपको उस चालान को भरने की कोई जरुरत नहीं होगी।
कोर्ट में चालान को करें चैलेंज| Challenge the challan in court -
जब आपके द्वारा ट्रैफिक पुलिस सेल (Traffic Police cell) में शिकायत दर्ज कराई जाती है और ट्राफिक सेल में आपकी बात मान ली जाती है, तब वहाँ से भी आपका चालान निरस्त हो जाएगा। लेकिन अगर ट्रैफिक सेल को लगता है कि आपका चालान सही काटा गया है, तब वह चालान को निरस्त नहीं करते हैं ।
लेकिन इसके बाद आपके पास कोर्ट जाने का भी ऑप्शन रहता है। आप चालान को कोर्ट में चैलेंज (Challan challenge in court) कर सकते हैं। जहां आप अपनी बात को विस्तृत रूप से रखेंगे और कोर्ट को पूरी बात बताएंगे कि आप किस वजह से उस चालान को चेलेंज कर रहे हैं । तब कोर्ट में आपको पूरी बात बताना होगा कि आपकी ओर से कोई भी गलती नहीं की हुई है।
कोर्ट में समरी ट्रायल (summary trial) के समय आपको अपनी बात विस्तृत तरीके से रखनी होगी एवं आपको यह भी क्लियर करना होगा कि आपकी तरफ से कोई गलती नहीं की गई है। पुलिस ने आपका चालान गलत काटा है। आपकी कोई गलती नहीं थी। यदि कोर्ट आपकी बात को मान लेती है, तो चालान निरस्त यानी कैंसिल कर दिया जाएगा।
जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।