क्या आपके पास ATM CARD हैं। अब ATM एटीएम कार्ड पर मिलेंगे 2 से 5 लाख रुपये तक ।

क्या आपके पास ATM CARD हैं। अब ATM एटीएम कार्ड पर मिलेंगे 2 से 5 लाख रुपये तक ।

atm insurance, how to claim atm card insurance, atm accident insurance, atm accidental insurance, sbi atm insurance policy, atm insurance policy, Atm card insurance policy in hindi, atm card insurance details, atm card insurance after death in hindi

SachinLLB - क्या आपके पास ATM हैं ? जी हाँ अगर आपके पास ATM हैं तो आपको मिलेंगें 2 से 5 लाख रुपये तक । लेकिन आपको बता दें कि ये रुपये ऐसे ही नही मिलते हैं, आपको इस बात की जानकारी अवश्य होना चाहिए कि  बैंकों द्वारा ATM (एटीएम) जारी करते वक्त ही व्यक्ति का बीमा हो जाता हैं ।


यदि एटीएम कार्ड ( ATM CARD) धारक की सड़क हादसे में मौत हो जाती है, तो उनके नामिनी संबंधित बैंक में बीमा क्लेम करते हैं तो उन्हें 2 से 5 लाख रुपये तक की राहत राशि मिलती हैं, तो आइये आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी बताते है ।


सड़क दुर्घटना में अगर किसी व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाती है और वह ATM Card (एटीएम कार्ड) धारक है तो उसे 2 से 5 लाख रुपए तक बीमा मिलता है । क्योंकि बैंक से ATM Card इश्यू होते ही संबंधित व्यक्ति का बीमा हो जाता है, दुर्घटना में असमय मृत्यु (Accidental Death) होने पर संबंधित परिवार का सदस्य अगर तय समय सीमा के अंदर बैंक में आवेदन लगा देता है, तो उसे पात्रता अनुसार 2 से 5 लाख रुपए तक का मुआवजा मिल सकता है । लेकिन बैंक अपनी बचत के चक्कर उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी नही देते है उनसे जानकारी छिपाते है ।


ATM Card जारी होते ही हो जाता है बीमा -


जैसे ही बैंक द्वारा से एटीएम कार्ड जारी होता है वैसे ही खाताधारक बीमा कवर में आ जाता हैं । यह बीमा राशि कितनी होगी ये कार्ड की कैटेगिरी पर निर्भर करता है । प्लेटिनम कार्डधारक को 2,00,000/- दो लाख रुपए और क्लासिक या किसान डेबिट कार्ड धारक को 50,000/- पचास हजार रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है तथा कुछ Special ATM Card  स्पेशल एटीएम कार्ड के मामलों में यह बीमा कवर 5,00,000/- पांच लाख रुपए तक भी मिलता है ।


ATM Claim (एटीएम क्लेम) का लाभ कैसे प्राप्त करें -


जिस बैंक द्वारा ATM Card  जारी किया गया है उस बैंक की शाखा में 01 माह के अंदर सूचना देनी पड़ती है तथा 01 माह के अंदर एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना से मृत्यु होने पर बीमा राशि प्राप्त करने का दावा करना होता है । दावे का भुगतान तभी मिलता है जब एटीएम कार्ड धारक व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना से हुई हो तथा कार्डधारक का ATM सक्रिय हो


ATM Card धारक की मृत्यु दिनांक से बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा के पहले तक एटीएम से कम से कम एक वित्तीय या गैर वित्तीय लेन देन किया गया हो तथा एटीएम कार्ड धारक की मृत्यु दिनांक एवं समय के बाद उस एटीएम से किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं किया गया हो ।


दावा पेश करने में लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Document) -


1. क्लेम फार्म ( Claim form )

2. मृत्यु प्रमाण पत्र ( Death Certificate )

3. एफआईआर / पंचनामा ( Police F.I.R. )

4. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( Post Mortem Report )

5. बीमित व्यक्ति का पहचान पत्र ( Identity Card )

6. नामिनी का पहचान पत्र (Nominee identity card)

7. नामिनी के बैंक खाते का क्रॉस चेक और ( Cross Check )

8. डिस्चार्ज रसीद ( Discharge Receipt ) 


इन सभी दस्तावेजों का होना बहुत ही आवश्यक है इनके बिना बीमे का लाभ प्राप्त नही किया जा सकता है ।

जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad