रात में कब तक दुकानें, शोरूम या व्यावसायिक स्थल खुले रह सकते हैं | कितनी बजे के बाद पुलिस जबरदस्ती दुकानें बंद करवा सकती है ?

रात में कब तक दुकानें, शोरूम या व्यावसायिक स्थल खुले रह सकते हैं | कितनी बजे के बाद पुलिस जबरदस्ती दुकानें बंद करवा सकती है ?

How long are shops open in night is there any law or police can forcefully close the shops in night after 10 or 11 pm,


SachinLLB : - मप्र. दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 ( MP.  Shops and Establishment Act, 1958 ) की धारा 13 (1) के अंतर्गत यह प्रावधान है, कि गुमास्ता कानून के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के एक दिन सभी दुकानदारों को अपनी - अपनी दुकान बंद रखनी होगी एवं दुकान ( Shop ) में काम कर रहे कर्मचारियों (employees) को भी साप्ताहिक अवकाश (weekly off) देना होगा।


Kya hai Gumasta Kanoon -


यदि कोई दुकानदार ( Shopkeeper ) इसका उल्लंघन करता है तो न्यूनतम 500 रुपए का चालान ( Challan ) काटा जा सकता हैं, तथा चालान काटने का कानूनी प्रावधान भी  है। इसके अतिरिक्त गुमास्ता कानून ( Gumasta law ) के अंर्तगत कोई भी दुकान, शोरूम या व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात को 10 बजे के बाद नही खोला जा सकता हैं।


दुकाने बन्द करने का कानूनी समय -


गुमास्ता कानून ( Gumasta Kanoon ) के अंर्तगत कोई भी दुकान, शोरूम या व्यावसायिक स्थल रात को 10 बजे के बाद नही खोला जा सकता हैं। यदि कोई व्यापारी अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान ( commercial establishment ) का संचालन रात को 10 बजे के बाद तक भी करता पाया जाता है तो गुमास्ता कानून के अंतर्गत उसका चालान काटा जा सकता, जो न्यूनतम लगभग 500 रुपये हैं।

जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे। 

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad