ज़मानत के लिए आवेदन पत्र | jamanat ke liye application in hindi.
जमानत हेतु प्रार्थना पत्र हिन्दी
सेवा में,
माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय,
__________ न्यायालय, __________
विषय: अभियुक्त को जमानत प्रदान किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं अभियुक्त __________ पुत्र/पुत्री __________, निवासी __________, थाना __________, जनपद __________ के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमा संख्या __________, धारा __________ भारतीय दंड संहिता/अन्य अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध/अभियुक्त हूँ। माननीय न्यायालय के समक्ष यह प्रार्थना पत्र जमानत प्रदान किए जाने हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
महोदय, निवेदन है कि अभियुक्त पूर्णतः निर्दोष है तथा उसे इस प्रकरण में गलत तथ्यों के आधार पर फँसाया गया है। घटना से अभियुक्त का कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। प्राथमिकी में लगाए गए आरोप अतिरंजित एवं तथ्यहीन हैं। अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह एक शांतिप्रिय, कानून का पालन करने वाला नागरिक है।
महोदय, यह भी निवेदन है कि अभियुक्त समाज का स्थायी निवासी है तथा उसका परिवार, व्यवसाय/नौकरी और सामाजिक प्रतिष्ठा इसी क्षेत्र में स्थित है। अभियुक्त के फरार होने या न्यायालय की प्रक्रिया से बचने की कोई संभावना नहीं है। अभियुक्त जाँच एवं विचारण की संपूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर है और माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित प्रत्येक शर्त का पालन करने का आश्वासन देता है।
महोदय, अभियुक्त द्वारा किसी भी प्रकार से साक्ष्यों से छेड़छाड़ किए जाने या गवाहों को प्रभावित किए जाने की कोई संभावना नहीं है। अभियोजन पक्ष के अधिकांश साक्ष्य दस्तावेजी प्रकृति के हैं, जिनसे छेड़छाड़ संभव नहीं है। अभियुक्त को निरंतर न्यायिक हिरासत में रखने से न तो जाँच को कोई लाभ होगा और न ही न्याय की मंशा पूरी होगी।
महोदय, अभियुक्त की निरंतर हिरासत से उसके परिवार को गंभीर आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभियुक्त अपने परिवार का एकमात्र भरण-पोषणकर्ता है। उसकी अनुपस्थिति में परिवार की आजीविका, बच्चों की शिक्षा एवं वृद्ध माता-पिता की देखभाल प्रभावित हो रही है। संविधान द्वारा प्रदत्त व्यक्तिगत स्वतंत्रता का संरक्षण किया जाना न्यायोचित है, विशेषकर तब जब अभियुक्त दोषसिद्ध नहीं हुआ है।
महोदय, यह भी निवेदन है कि उक्त अपराध जमानतीय/या जमानत योग्य प्रकृति का है (या परिस्थितियों के अनुसार), तथा अभियुक्त पूर्व में किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है। माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्णयों के अनुसार, जमानत नियम है और कारावास अपवाद, जब तक कि अभियुक्त के विरुद्ध ठोस कारण न हों।
अतः माननीय न्यायालय से करबद्ध प्रार्थना है कि उपर्युक्त तथ्यों एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त को उचित शर्तों पर जमानत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा।
दिनांक: ___ प्रार्थी/आवेदक
स्थान: ____ नाम: __________
हस्ताक्षर: ________