WhatsApp Tricks | अब आपके मेसेज कोई नही पड़ सकेगा | इस ट्रिक को अपनाने के बाद कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।

WhatsApp Tricks | अब आपके मेसेज कोई नही पड़ सकेगा | इस ट्रिक को अपनाने के बाद कोई भी आपके मैसेज नहीं पढ़ पाएगा।


WhataApp Tricks : दोस्तों आज हम जानेंगे  Whats App की एक स्पेशल ट्रिक्स के बारे में, कई बार आपने देखा होगा कि जब हम पास-पास बैठे हो और व्हाट्सएप पर मेसेज (whatsapp message) करते है तो आसपास वालो की नजर मेसेज पर जाती है और वो उसे क्लियर पड़ भी सकता है।


अगर आप नहीं चाहते कि आसपास बैठे लोग आपके फोन की स्क्रीन पर मेसेज पढ़ें तो आप अपने फोन पर पर्दा लगा सकते हैं, और ये पर्दा बिलकुल वर्चुअल होगा और इसका कंट्रोल आपके हाथ में ही होगा, इस वर्चुअल पर्दे को लगाने के बाद आसपास वाले को आपके मेसेज नहीं दिखेगा।


इस वर्चुअल पर्दे (virtual mask) के लिए आपको सिर्फ एक ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा, यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, प्ले स्टोर (play store) पर जाकर आप MaskChat-Hides Chat ऐप टाइप करें, और इस ऐप को डाउनलोड कर लें।


ये एप्स (Apps) ऐसे करता है काम -


डाउनलोड होने के बाद जब आप इस ऐप को ओपन करते हो तब स्क्रीन पर आपको एक फ्लोटिंग मास्क आइकन (floating mask icon) दिखाई देगा और जब भी कभी आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन (mobile screen) को दूसरो से छिपाने की जरूरत महसूस हो तब आप इसे ऑन करके अपने मोबाइल स्क्रीन पर पर्दा लगा सकते है, ओर इस पर्दे को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं कि पर्दा कितना बड़ा रखना है, कितना ट्रांसपिरेन्ट रखना है, यह सब आप सेट कर सकते हैं।


यह ऐप्स फ्री और पैड दोनों तरह की सर्विस देता है -


यह ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आएगा, सेटिंग्स के ऑप्शन को सेट करें, आप स्क्रीन पर किस तरह का पर्दा लगाना चाहते हैं, उसका परसेंटेज कितना रखना चाहते हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर लें, और इस बात का आवश्यक ध्यान रखें कि आप इसे फ्री में चलाना चाहते हैं या पैड सर्विस ।


फ्री की सर्विस में आपको बीच-बीच में विज्ञापन देखना पड़ेगा और अगर आप विज्ञापन नही देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन यानी पैड सर्विस लेना होगा, जब एक बार आप इस ऐप को एक्टिवेट कर लेंगे तो यह व्हाट्सएप और अन्य सभी ऐप्स पर आपके लिए एक  वर्चुअल पर्दे की तरह काम करेगा, जिससे आपके मोबाइल में कोई भी आसपास बैठा व्यक्ति कुछ भी नही देख सकेगा।

जानकारी अच्छी लगे तो Follow & Share करें जिससे आपको नई-नई जानकारी मिलती रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad